संगीत साधक स्व.खुमान साव जी को युवा कलाकारों ने अपनी सुरमई श्रद्धांजलि दी।
संगीत साधक, अप्रतिम संगीतकार स्व.खुमान साव जी को समीप ग्राम-मुसरा के युवा कलाकारों ने अपनी सुरमई श्रद्धांजलि दी।आयोजन मे सादर स्वरपुष्प अर्पित करते हुए सोहिल रंगारी ने ""जो तू आया""कायाखंडी भजन गाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।संगतकारों मे मुख्य रूप से नारायण साहु(हारमोनियम) राम वर्मा(तबला) हरिओम वर्मा (आर्गन) तथा सहयोगी के रूप में हनी चौरे ने अपनी महती भूमिका निभाई।लोककला दर्पण के ब्यूरो चीफ रवि रंगारी ने इनकी श्रद्धांजलि सभा को स्व.खुमान साव जी के स्मरण मे श्रद्धावनत स्वर पुष्पांजली बताया। संपादक गोविंद साहू(साव) लोक कला दर्पण contact - 9981098720
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.