गोविन्द साव के संगीत संयोजन में छत्तीसगढ़ के कलाकारों की प्रस्तुति नागपुर महाराष्ट्र में


गोविन्द साव के संगीत संयोजन में छत्तीसगढ़ के कलाकारों की प्रस्तुति नागपुर महाराष्ट्र में 






आयोजन

विगत दिनों नागपुर महानगर पालिका द्वारा छत्तीसगढ़ी लोककला महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ मड़ई मैदान डिप्टी सिग्नल नागपुर में संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों से आए लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस पूरे कार्यक्रमों में संगीत संयोजन अपने 15 सदस्यीय टीम के साथ गोविंद साव ने किया। इस कार्यक्रम में संगीत संयोजन के साथ कला दलों ने दर्शकों ने जमकर वाहवाही लूटी और कार्यक्रम के दौरान दर्शक मंत्रमुग्ध होकर मनोरंजन करते रहे।                 
डॉ. दीनदयाल साहू 
साहित्यकार व संपादक 
पता- प्लाट न.429 , सड़क न.07 , मॉडल टाउन नेहरु नगर भिलाई 

मो.-9752361865

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ