*मैं कनीष कान्हा साहू स्वच्छता अभियान टीम का छोटा सा सिपाही*
भिलाई दुर्ग में स्वच्छता अभियान टीम के द्वारा लगातार 113 सप्ताह से स्वच्छता अभियान जारी है जिसमें मैं भी अपने पापा श्री हर्ष देव साहू जी के साथ समय-समय पर स्वच्छता के लिए भिलाई के विभिन्न क्षेत्र दुर्ग के क्षेत्र में वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण,मतदाता जागरूकता अभियान, शिवनाथ नदी बचाओ आंदोलन ,आदि में अपनी सेवा देने के लिए तत्पर रहता हूं इस कार्य के लिए मेरे पापा भी मुझे प्रोत्साहित करते हुए साथ में लेकर के जाते हैं जिससे मैं लोगों की सेवा, समाज सेवा, और पढ़ाई के अलावा सभी की मदद कर सकूं ऐसी भावना मेरे में जागृत होती है ! और कोरोना काल में भी स्कूल की छुट्टी रहने के कारण घर पर लोगों के लिए मम्मी के साथ मिलकर निशुल्क माँस्क बनाकर व जरूरत मंद लोगों के साथ प्रवासी श्रमिकों को सुखा राशन देने में सहयोग कर आत्मसंतुष्टि प्राप्त किया !
कनीष कान्हा साहू
कक्षा छठवी
जन्मतिथि 23/6/2009
मो.न. 9926170756
पता बोरसी दुर्ग भिलाई
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.