तेली इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह का आयोजन भामाशाह छात्रावास रायपुर में आदरणीय श्री सत्यनारायण राठौर जी( आई ए एस) तेली समाज के प्रथम अभियंता हरिलाल साहू जी ई कुलेश्वर साहू जी एवम ई धनराज साहू जी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी जी एवम शास्त्री जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण से किया गया ।अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष एवम अभियन्ताओं द्वारा गांधी माला से किया गया ।
अध्यक्ष टीच ई रामनाथ साहू जी द्वारा तेली इंजीनियर्स के उद्देश्यों एवम वर्तमान गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। प्रो गजेंद्र साहू द्वारा गांधी जी एवम ई एम के साहू भिलाई द्वारा शास्त्री जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया ।
डॉ कृष्ण कांत साहू जी डॉ चंद्रिका साहू एवम डॉ धीरेन्द्र साव ने बताया कि वे अपनी पढ़ाई ग्रामीण हिंदी माध्यम के प्रायमरी स्कूल से शुरू किया । गुरुजनो का आशिर्वाद ,माता-पिता का मार्गदर्शन ,सोचे गए लक्ष्य एवम कड़ी मेहनत के बल पर आज हम यहां पहुँच पाए । मरीजो की सेवा ,उनकी संतुष्टि ही हमारा लक्ष्य है । नए टेक्नालाजी से उपचार पर हम सतत मेहनत कर रहे है । सभी सामाजिक डॉक्टर ने इस अवसर पर सम्मानित होकर गौरवान्वित हुए तथा समाज में सहयोग देने की बात कही। इसी तरह सम्मानित होने वाले
पत्रकार डॉ दीनदयाल साहू जी,श्री संतराम सही जी अपनी लेखनी के माध्यम से ओ बी सी वर्ग को जगाना , समाज के साथ अनुचित हो रहे बातो को समाचार पर लिखना एवम सत्ता में साहू समाज की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो तभी हमारा समाज आगे आ सकता है पर जोर दिया।
हमारे मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण राठौर जी अतिथि ई कुलेश्वर साहू जी ने शिक्षा ,संगठन, सत्ता पर भागीदारी एवम प्रशासनिक सेवा के उच्च पदों पर हमारे युवा को पहुचने के लिये प्रयास करने पर जोर दिया ।डॉ सरिता साहू द्वारा संकलित "महात्मा गांधी की छत्तीसगढ़ यात्रा" पर फ़िल्म दिखाया गया ।
इस कार्यक्रम में ई नारायण साहू, ई प्रेमनारायण साहू ,ई महेश राम साहू , ई लक्ष्मण सिंह साहू , ई गुलाब साहू , ई रामनारायण साहू , ई संतराम साहू , ई पूनम साहू , ई कुणाल साहू ई योगेश साहू एवम बड़ी संख्या में भिलाई , दुर्ग , धमतरी , बिलासपुर एवम रायपुर से अभियंता शामिल हुए । आभार प्रदर्शन ई सतीश गजपाल एवम मंच संचालन ई राधेश्याम साहू द्वारा किया गया ।
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.