साहित्यकारों ने संस्मरण सुना कर एवं काव्य पाठ कर मिश्रा को नमन किया
डोंगरगढ़ - स्थानीय साहित्य प्रवाह समिति द्वारा साहित्यकार स्व. किशोर कुमार मिश्रा की स्मृति में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का संयोजन उनकी धर्म पत्नी श्रीमती वीणा मिश्रा द्वारा किया गया. ज्ञात हो कि स्व. मिश्रा की स्मृति में भागवत कथा का आयोजन किया गया है. इसी तारतम्य में इस काव्यमयी श्रद्धांजलि कार्यक्रम को भी जोड़ा गया. इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश साहू अंकुर पूर्व अध्यक्ष साकेत साहित्य परिषद् सुरगी एवं संयोजक, पुरवाही साहित्य समिति पाटेकोहरा ने की .उपस्थित कवियों ने स्व. मिश्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर
श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहित्यकार ओम प्रकाश साहू अंकुर ने कहा कि श्रद्धेय मिश्रा ने धर्म नगरी डोंगरगढ़ में साहित्यिक वातावरण निर्मित करने में अहम योगदान दिया. प्रवाह साहित्य समिति के सचिव होने के नाते अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया. वे जिले के विभिन्न साहित्य समितियों के कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते थे. अंकुर ने इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रहे स्व. नंद किशोर गुप्ता के योगदान को भी रेखांकित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. विशिष्ट अतिथि के रूप में छंदकार राम कुमार चंद्रवंशी (बेलरगोंदी ), कवयित्री श्रीमती पदमा साहू (खैरागढ़) राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक लेखराम वर्मा, शिक्षाविद् आर. एन. भैंसारे, लखन लाल साहू लहर हास्य कवि मोखला की उपस्थिति रही. समिति के अध्यक्ष गुणवंत भीवगढ़े, कवयित्री श्रीमती राजकुमारी जैन, कवयित्री श्रीमती शैल शर्मा, कोषाध्यक्ष नवीन सोनी, वरिष्ठ सदस्य बलबीर सिंह भाटिया,सचिव अमृत दास साहू ने मिश्रा से संबंधित संस्मरण सुनाए.इससे पहले श्रीमती शैल शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की.काव्य पाठ करने वालों में विजय गुप्ता, लेख राम वर्मा, तजिंदर सिंह भाटिया, राम कुमार चंद्रवंशी, ओमप्रकाश साहू अंकुर, अमृत दास साहू, मुकेश हाड़गे, श्रीमती पदमा साहू, श्रीमती राजकुमारी जैन, श्रीमती वीणा मिश्रा, श्रीमती शैल शर्मा, दीपक गाजीपुरी, भूखन वर्मा, बेदराम पटेल, राजेन्द्र कुमार साहू सम्मिलित थे. इस अवसर पर कुमारी उमा भारती ठाकुर, कुमारी यामिनी ठाकुर, कुमारी कमला ठाकुर ने गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन युवा कवि दीपक गाजीपुरी एवं आभार प्रदर्शन समिति के सचिव अमृत दास साहू ने किया. कार्यक्रम में सुधी श्रोता के रुप में स्व. मिश्रा के परिजन के
साथ ही काव्य प्रेमी उपस्थित थे. वीदित हो कि धर्म नगरी डोंगरगढ़ के साहित्यकार किशोर मिश्रा का देहावसान एक वर्ष पूर्व हो गया था.
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.