राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा जिला स्तरीय श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित



नारायणपुर - राष्ट्रीय कवि संगम जिला ईकाई नारायणपुर के बैनर तले 

आदेश्वर एकेडमी शाला नारायणपुर के सहयोग से जिला स्तरीय श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक-02/10/2021 दिन-शनिवार को रखा गया।इसमें मुख्य अतिथि-श्रीमती-रीना मण्डल जी थे एवं अध्यक्षता  श्रीमती-बबीता राजपूत जी ने की. 
विशेष अथिति-श्रीमती-ममता यादव जी ,श्री श्रीयांस नाथ एजुकेशन सोसायटी के संस्थापक श्री-मनीष राजपूत जी,श्री दिलीप जैन जी,आदेश्वर एकेडमी के प्रधानाचार्य जी-श्री रुपेश यादव जी,वरिष्ठ रचनाकार-श्री प्रकाश नैलवाल जी,रचनाकार कवि श्री रुपेश्वर साहू जी थे. निर्णायक के रुप में श्री के.पी.मिश्रा जी,श्री लाल जयसवाल जी,एवं श्री दिनेश वर्मा जी ने योगदान दिया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी श्री टिकेश वैष्णव जी,सागर देवाँगन,त्रिलोक चन्द यादव जी,कु.शिवानी देवाँगन,कु.निशिता उईके,हार्दिक नैलवाल,सिमरन कश्यप,नंदनी सलाम,वीर जैन,निशा सूर्यवंशी,कु.सुनिधि आर्य,सार्थक राजपूत,श्री प्रकाशचंद्र दास जी,श्रीमती पूनम देवाँगन जी,अंतरा पोटाई,भविष्य धनकर,कु.विधि वर्मा,नरेन्द्र सलाम थे।तथा आदेश्वर एकेडमी के कार्यालय कर्मचारी-श्री देवेश सिंह,श्रीमती-सीमा मलिक,कु.प्रीति ठाकुर ,संस्था के सफाई कर्मी - सुश्री-भक्तिन दीदी,श्रीमती बबली दीदी,श्रीमती ईश्वरी दीदी नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।।
                            सर्वप्रथम कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती,श्रीराम जी,महात्मा गाँधी जी,भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्रीलालबहादुर शास्त्री जी की तैलचित्र पर चंदन पुष्प माला के साथ पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया।इसके पश्चात अथितियों का स्वागत पुष्पमाला और बैच लगाकर किया गया, साथ ही में स्वागत भाषण  शिवप्रसाद लहरे द्वारा दिया गया।इस कार्यक्रम के संचालन- शिवप्रसाद लहरे तथा सुश्री-वेदलता सोनी जी ने की।इस कार्यक्रम में श्रीराम चन्द्र जी का जीवन गाथाओं पर आधारित बनी कविताओं की काव्यपाठ किया गया,जो हमारे प्रतिभागियों ने नियमों का पालन करते हुए काव्यपाठ किया।इन प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी श्री हार्दिक नैलवाल द्वितीय स्थान पर-श्री सार्थक राजपूत ,तृतीय स्थान पर-श्री प्रकाश चन्द्र दास  हैं।
मुख्य अतिथि के हाथों से प्रशस्ति-पत्र,स्मृति चिह्न तथा मेडल पहना कर प्रथम,द्वितीय,तृतीय प्रतिभागियों का सम्मान किया गया।तथा जो प्रतिभागी अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा दिखाई है ,उन्हें प्रशस्ति -पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया।इसके साथ-साथ अतिथियों के द्वारा अपनी-अपनी विचार श्रीराम चन्द्र जी की- मर्यादा,गाँधी जी की- वर्तमान में प्रासंगिकता,शास्त्री जी का-विचारात्मकता की कला पर की वकालत।और कहा गया कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए। बच्चों , युवाओं तथा जनमानस में मानवता का संचार होता रहता है।सामाजिक चेतना,नारी  शक्ति का सम्मान करना,जनजागरण ,ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा धार्मिक चेतना को बढा़वा देना बताया गया।श्री श्रीयासं नाथ एजुकेशन सोसायटी पदाधिकारी श्री मनीष राजपूत जी ने आदेश्वर एकेडमी नारायणपुर-के शिक्षक -शिवप्रसाद लहरे को इस राष्ट्रीय कवि संगम छत्तीसगढ़ की आयोजन के विशेष माध्यम बताया जो इस साहित्यिक संस्था के जिला-अध्यक्ष है,सहयोगी के रुप में श्री गुलजार सिंह साहू जी हैं जो इस कार्यक्रम के महामंत्री हैं तथा श्री जयंत बिश्वांस जी का भी भूमिका रहा है।
                      कार्यक्रम की अंतिम कडी़ में निर्णायकों ने प्रथम,द्वितीय,तृतीय की चयन सूची कैसे तैयार किये जाते हैं और उनके नियम ,महत्व,के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया।इस बीच निर्णायकों को प्रशस्ति-पत्र पेन व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस प्रकार से आदेश्वर एकेडमी के प्रधानाचार्य जी श्री रुपेश यादव जी के द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।यह जानकारी  शिवप्रसाद लहरे और गुलजार सिंह साहू जी ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ