**मानव जात बड़ी दुखदायी **
सरहदे इंसान की खिंची लकीरे है,
उस पार तू, इस पार मै।
भूमी तो एक थी दुनिया की,
मै भारत ,तू पाकिस्तान है।।
.............................. ......
एक चिड़िया भुलकर ,
पाकिस्तान चली गई।
आबो हवा वही थी,
जो हिन्दुस्तान की थी।।
.............................. .
वैसे नदिया, वैसे पर्वत,
फल-फूल एक जैसा।
वही कटकटाती जंगल,
एक सी लहलहाती फसल।।
.............................. ...
गाँव भी देखा, शहर भी देखा,
सड़क ,चौराहे एक जैसा
ईट-पत्थर के मकान भी देखा
सब एक जैसा।।
.............................. ........
भेद कर न सकी चिड़िया,
अलग मुल्क की वासी है।
नभ, धरा सब मेरे अपने,
मै कहा पराई है।।
.............................. .......
वही एक मोर्चा पर मानव,
सैनिक बने खड़ा था।
झट पहचान लिया उसको
उस पे बंदूक तान दिया था।।
.............................. .....
यह परिंदा जासूस लगता,
मेल नही खाता बनावट।
रंग रूप देखो तो इसकी,
गैर मुल्क का लगता।।
..............................
चिड़िया जान बचाकर कर भागी,
कुछ समझ न उसकों आयी।
है मानव, मानव भेद,
मानव ने सरहद बनाया,
मानव जात बड़ी दुखदायी
अब बात समझ चिड़िया की आयी।।
**सुखनन्दन कोल्हापुरे शरारत ** रायपुर (छ. ग.)
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.