छत्तसगढ़ का त्योहार - हरेली

हरियर हरियर प्रकृति

की छटा , धरती की
हरियर लुगरा ।
पहले त्योहार है 
देवताओं को मानने
की आड़ में बली देंगे
कुकरी बोकरा ।।
पिएंगे दारू मस्ती में
खेलेंगे नारियल जीत
पुरखा जमाना ले
चलत आए हे 
छत्तसगढ़ में रित ।।
खेती उपकरणों की
होगी पूजा चढ़ाएंगे
रोटी चिला ।
आएगा लोहार
घर घर ठोंकेगा
एक एक खिला ।।
गेडी खपाएंगे छोटे
बच्चे और खुशी 
खुशी चलायेंगे ।
पूरे गांव मिल जुल
कर हरेली त्योहार
मनाएंगे ।।
हरेली त्योहार मनाएंगे ।।



सुरेश बंजारे कछार बिलासपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ